एसपी के आदेश पर तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर के अन्तर्गत ग्राम पूरे अजब लोनियन पुरवा निवासी जगतराम ने थाने पर तहरीर देकर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है।
परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे अजब निवासी पीड़ित जगतराम ने थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विपक्षी ने उसके घर में घुसकर उससे तथा उसके भाई से मारपीट किया।बचाने के लिए दौड़े उसके भाई बच्चाराम को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा और जानमाल की धमकी दी। जिससे उसके भाई को काफी चोटें आई हैं। तीन अक्टूबर को उसने अपना एवं अपने भाई की डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल गोण्डा में करवाया। पैर पीठ में चोट आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गांव के ही गौरी, हीरा एवं पत्नी गौरी के विरुद्ध जातिसूचक गाली गलौज, लाठी डंडे से मारने पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक परसपुर संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।