शक के आधार पर बहन की गड़ासे से काटकर हत्या करने के आरोप में भाई गिरफ्तार
कटरा बाजार, गोण्डा । स्थानीय थाना कटराबाजार क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक पर अपनी बहन को धारदार हथियार से मार डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि ग्राम नारायनपुर पूरे दामोदरपुर में 22 वर्षीय कलीम पुत्र मो० सलीम द्वारा अपनी बहन की शक के आधार पर गड़ांसे से काटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं उक्त प्रकरण में मृतका के मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।