इटियाथोक थाने में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न आगामी होली के मद्देनजर में हुई विशेष चर्चा
वहीं इस बैठक में ग्राम प्रधान सहित क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोग रहे मौजूद
रंजीत तिवारी
गोंडा आगामी होली व शब-ए-बारात त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर इटियाथोक थाने में शांतिकमेटी की बैठक आयोजित की गई। पुलिस ने बैठक कर साशन प्रसाशन के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों से जनमानस को अवगत कराया तथा त्योहारों को मिल जुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। बैठक की अद्द्यक्षता कर रहे प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा कि होली को प्रेम से रंग व गुलाल लगाकर आपस मे इसे मनाए। होलिका दहन का स्थान किसी भी दशा में नही बदला जाए। अन्य धर्म के लोगो पर रंग गुलाल न फेंके और विवाद से बचे। बिना परमिशन के होली में डीजे नही बजेगा और शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षक रामप्रकाश यादव ने कहा कि होली के दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाने के लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। किसी प्रकार की कहीं कोई गलत घटना या अपराध ना हो इसके उचित प्रबंध किए गए है। त्योहार में मादक पदार्थो की दुकाने बंद रहेंगी और शराब आदि पीकर शरारत करने वालो एवं नियम कानून का उलंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेश दुबे, गुड्डू तिवारी, अश्वनी मिश्रा, सोमेश्वर पाड़े, पल्लू चौधरी, रामनरेश, सिरताज अली पंकज सिंह ,सभाजीत सिंह, कमलेश पासवान आदि अनेक प्रधान व संभ्रांत लोग मौके पर मौजूद रहे।