गोंडा लखनऊ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ हाईवे पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक चालीस वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत गोण्डा-लखनऊ हाईवे से जुड़ी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम फतेहपुर निवासी पुत्तीलाल उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र दुखहरण बुधवार को दोपहर बाद बाइक से दवा लेने जा रहे थे। तभी भंभुआ स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे पुत्तीलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया गया,जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने में जुट गयी। मृतक के पुत्र सूरज ने कोतवाली में तहरीर देकर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।