तुलसी स्मारक इण्टर कालेज व डिग्री कालेज के छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच अज्ञात समेत आठ लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मुकदमा
परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत एक इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले दो पक्षों के लोगों ने आपस में जमकर मारपीट किया। दोनों पक्षों ने थाने पर तहरीर मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच अज्ञात समेत आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छितौनी निवासी राजकुमार सिंह ने थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका लड़का आयुष सिंह 31 अक्टूबर 2022 को महाकवि तुलसीदास नामक डिग्री कॉलेज में पढ़ने गया था। दोपहर में करीब दो बजे विद्यालय में पहुंचकर विपक्षियों ने उसके लड़के से अनायास अभद्रता किया और लाठी-डंडे से उसके लड़के की पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर ग्राम राजा टोला निवासी सूरज भान सिंह, ग्राम कृपा पुरवा मलाव निवासी गोलू सिंह तथा अज्ञात दो व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट मामले की विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हटटी पुरवा, मलाव निवासी अक्षय सिंह उर्फ गोलू ने थाने पर तहरीर देकर तीन अज्ञात समेत चार लोगों के विरुद्ध मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पीड़ित ने दर्ज कराए गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि वह 31 अक्टूबर को तुलसी स्मारक नामक इंटर कॉलेज में फीस जमा करने गया था। फीस जमा न होने पर दिन में 11 बजे वह घर वापस जाने लगा। तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर आरोपी ने कालेज गेट पर उससे अभद्रता किया और उसकी पिटाई कर दी। जिससे उसको चोटे आई हैं।आरोपियों ने उसे जानमाल की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर आयुष सिंह एवं अज्ञात तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट मामले में विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक थाना परसपुर संतोष सरोज का कहना है कि दोनों पक्षों के तहरीर पर पांच अज्ञात समेत आठ लोगों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।