30 अक्टूबर को होने वाला पत्रकार ऐसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित —————————–

30 अक्टूबर को होने वाला पत्रकार ऐसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित
—————————–

लखनऊ, एक आपातकालीन बुलाई गई बैठक में कतिपय कारणों से रविवार 30 अक्टूबर 2022 को होने वाला शपथग्रहण समारोह स्थगित कर दिया गया है,अब यह समारोह रविवार 13 नवम्बर 2022 को (पूर्व निर्धारित स्थान व समय पर) दोपहर 12.30 बजे से मेजबान होटल पुराना आर टी ओ पुलिस चौकी लाटूश रोड लखनऊ में होगा।
समारोह में अखिल भारतीय पत्रकार ऐसोसिएशन के जनपद लखनऊ के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय महासचिव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण कराई जायेगी।शपथ ग्रहण के पश्चात पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा के पश्चात
पत्रकारों की समस्यायों से सम्बन्धित मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रेषित किया जायेगा।
राकेश शर्मा अध्यक्ष,
नबी अहमद महासचिव,
मोनू राजपूत उपाध्यक्ष
अखिल भारतीय पत्रकार ऐसोसिएशन
मो- 9415158971, 9774439291,9935931490 7388441758,
(आग्रह :सभी पदाधिकारी अपने स्तर से ग्रुप के पत्रकार साथियों को आमंत्रित करें तथा साथी पत्रकारों की न्यायोचित मांगों से अवगत कराएं जिससे समारोह से पूर्व मांग पत्र तैयार किया जा सके।)

Related posts

Leave a Comment