शिव कुमार फौजी का हुआ जवाहरपुर मेवला में ऐतिहासिक स्वागत
– 19 वर्षो बाद आर्मी मेड़िकल कॉर्प्स दिल्ली से सेवानिवृत्त होने के बाद अपने पैतृक गांव पहुॅंचे नायक शिव कुमार फौजी
– गांव पहुॅंचने पर हुआ फूल मालाओं, पुष्प गुच्छों, पगड़ियों, उपहारों, ढ़ोल नगाड़ो से शिव कुमार फौजी का भव्य स्वागत
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत के जवाहरपुर मेवला गांव में शिव कुमार फौजी का आर्मी मेड़िकल कॉर्प्स दिल्ली से सेवानिवृत्त होने के उपरान्त पहली बार गांव पहुॅंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। गांव के लोगों ने शिवकुमार फौजी के गांव की सीमा में कदम रखते ही जमकर आतिशबाजी की और ढ़ोल-नगाड़ो और डीजे के देशभक्ति गानों पर जमकर नाचे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा देहात मंडल अध्यक्ष एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनील मेवला ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर शिवकुमार फौजी और इस अवसर पर आये अतिथियों का पगड़ी, पटका और फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और स्वागत जुलूस पर गांव के बाहर से शिवकुमार फौजी के निवास तक जगह-जगह पुष्पवर्षा की। गांव के घरों के महिला-पुरूष, बच्चों युवाओं ने शिवकुमार फौजी का माला पहनाकर अभिनंदन किया, उन पर पुष्पवर्षा की और उनके साथ जमकर सेल्फी ली और फोटों खिंचवाये। शिवकुमार फौजी ने बताया कि उन्होंने आर्मी में रहकर 19 वर्ष भारत माता की सेवा की। कहा कि अगर भूलवश सेवा में कोई कमी रह गयी तो भारत माता से क्षमा चाहते है। कहा कि वह अब आर्मी से बाहर रहकर भारत माता की सेवा करेंगे और देश हित व समाजहित में कार्य करेंगें। बताया कि 19 वर्ष के लम्बे सफर में उन्होंने जम्मू-कश्मीर, चीन बार्डर, दिल्ली, भुज बार्डर गुजरात, फिरोजपुर पाकिस्तान बार्डर जैसे कई स्थानों पर कार्य किया। वर्तमान में वह आर्मी मेड़िकल कॉर्प्स दिल्ली में नायक पद पर कार्य कर रहे थे। गांव के लोगों द्वारा दिये गये मान-सम्मान के लिए शिवकुमार फौजी ने सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा नेता योगेश चौधरी उर्फ भीम पहलवान, वरिष्ठ भाजपा नेता महेश आर्य, प्रभात गुर्जर, रम्मी प्रधान, चौधरी अजित सिंह, तेजपाल प्रधान, बलराज सिंह, संतराम पहलवान, रामवीर चौधरी, जितेन्द्र गुर्जर, जगवीर सिंह, श्रीपाल खलीफा, कुलदीप, विसराज सिंह, सत्यवीर, राकेश आर्य, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता विपुल जैन, सरदार पटेल इण्टर कॉलिज बली-मेवला के प्रधानाचार्य नवाब सिंह, पीटीआई संजीव शर्मा, परवेज गुर्जर सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।