अवैध कब्जा रोकने गई पुलिस पर हमलावर हुए दबंग,चार घायल
गांव छावनी में तब्दील, अधिवक्ता समेत पांच लोग गिरफ्तार
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के भंभुआ चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कैथौली उस समय पुलिस छावनी में तब्दील हो गई ज़ब एक विवादित व कोर्ट में विचाराधीन मामले से संबंधित भूमि पर अवैध कब्जा रोकने स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार को ग्राम कैथौली मुन्ना यादव उर्फ महंत व दृगपाल यादव के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के विरोध में ज़ब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिसकर्मियों पर भी भी हमला हो गया। जिसमें चार लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी हीरालाल, क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये तथा कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में एक राजनीतिक दल के अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि इन लोगों द्वारा सिविल कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी और जब पुलिस रोकने गई तो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया गया तथा घर में आग लगा दी गई। मामले में तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आने की भी बात सामने आई है। अभी तक मामले में दो एफ आई आर दर्ज कराई गई है तथा मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।