सपा कार्यकर्ताओं नें लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की मनाई जयंती, सोनभद्र
सपा कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनाई जयंती । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई । सर्व प्रथम उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए गोष्ठी की गई l गोष्ठी को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसे नेता थे जो हमेशा गरीबों मजदूरों नौजवानों किसानों एवं आम जनता की लड़ाई लड़ने का काम किया l उन्होंने हमेशा अपने देश के हित के लिए काम किया l श्री यादव ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा गरीबों मजदूरों एवं आम जनता की लड़ाई लड़ने का काम कर रहे हैं और जब जब सरकार में आए हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम किया l इस मौके पर राम निहोर यादव, अशोक पटेल, अनिल प्रधान, रामप्यारे सिंह पटेल, त्रिपुरारी, बाबू लाल यादव,चंद्रशेखर के साथ ही दर्जनों पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे l