धूम धाम से मनाई गई पटेल जयंती,किया शपथ ग्रहण,दो दर्जन लोगों को किया गया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट दुर्गेश जायसवाल
गोण्डा आज भारत रत्न, राष्ट्र निर्माता ,लौह पुरुष, सरदार वल्लभभाई पटेल का जयंती समारोह सरदार पटेल सेवा संस्थान ट्रस्ट गोंडा के प्रांगण में सम्पन्न हुआ।कार्य क्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष गौरा विधायक प्रभात वर्मा रहे अध्यक्षता मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने व संचालन पेशकार वर्मा ने किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि प्रभात वर्मा ने कहा राष्ट्र शिल्पी सरदार पटेल एक अद्वितीय व्यक्ति थे, उन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक तमाम देसी रियासतों को भारत राष्ट्र में शामिल कर अपने बुद्धि कौशल एवं महान कूटनीतिज्ञ तथा दूर द्रष्टा होने का परिचय दुनिया को दिया था। खण्ड भारत को अखण्ड भारत किया था।श्री वर्मा प्रदेश और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।मुख्य अतिथि और वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय एकता दिवश का शपथ दिलाया।अधिवक्ता शिव प्रसाद वर्मा ने कहा केवल गोंडा विधान सभा मे पटेलों की संख्या चार लाख है,पिछले विधान सभा के चुनाव में एक पार्टी ने सरदार पटेल की तुलना जिन्ना से की थी और गोंडा में पटेलों को अपमानित किया जिसका नतीजा सभी जानते है।कोई भी दल पटेलों को कम आंकने का प्रयास करेगा उसका यही हस्र होगा। भाजपा नेता आशीष त्रिपाठी ने सरदार पटेल के गौरव का याद दिलाया।सोहरत वर्मा ने सरदार पटेल के जीवन परिचय और कार्यो पर प्रकाश डाला।संस्थान के उपाध्यक्ष ने कहा संस्थान पहली बार चित्र रख कर जयंती मनाया दूसरी बार भव्य मूर्ति की स्थापना करवाकर जयंती मनाई और अब अगले वर्ष मूर्ति पर छत होगा।संस्थान की मुख्य ट्रस्टी कमलेश निरंजन ने संस्थान को दिन प्रति दिन प्रगति के लिए आश्वस्त किया। युवा नेता प्रशांत पटेल ने कहा पटेलों के एकता का परिणाम है इतना बड़ा संस्थान बना है एकता में बड़ी ताकत होती है एकता बरकरार रहे,तो हमारी हर इच्छा की पूर्ति होगी। कार्यक्रम में दर्जनों ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य,आनन्द वर्मा,विनोद वर्मा,राम सभा वर्मा,बब्लू वर्मा,गंगा राम वर्मा,राम तीरथ वर्मा,राम उजागर वर्मा,सचिन वर्मा,विनोद वर्मा,राम सभा वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
इस अवसर पर दो दर्जन लोगों को सरदार पटेल की प्रतिमा और साल देकर सम्मानित किया।