चोरों ने गृहस्वामी के कमरे के दरवाजे में रस्सी बांधकर बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम
परसपुर, गोण्डा । घर में सो रहे मकान मालिक के कमरे के दरवाजे में बाहर से रस्सी बांधकर चोरों ने हाथ साफ कर लिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला परसपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सुक्खा पुरवा गजसिंहपुर से जुड़ा है। जहाँ संजय तिवारी पुत्र स्वर्गीय जवाहर लाल तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि बीते 27 अक्टूबर 2022 की रात में अज्ञात चोर घर में घुस गए, जिस कमरे में वह सो रहा था उस कमरे के दरवाजे पर रस्सी बांधकर दूसरे कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर 1 सोने की मांथ बेंदी,1सोने का गले का हार, कान की झुमकी, 1 जोड़ी चांदी की पायजेब, 1 चांदी करधन तथा 32 हजार रुपये नगद व बर्तन, कपड़ा आदि सामान चोरी कर ले गये। पीड़ित ने घटना के संबंध में थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।