कर्नलगंज क्षेत्र में दिल का दौरा पड़ने से एक और पूर्व प्रधान की हुई मौत
कर्नलगंज, गोण्डा। इस समय हार्ट अटैक से ज्यादा मौतें हो रही हैं और अक्सर ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती हैं। मालूम हो कि कर्नलगंज क्षेत्र में मात्र एक महीने के अंदर दो पूर्व प्रधानों की मौत की दुःखद खबर सुनने को मिल चुकी है। इसी अक्तूबर माह में पहले काशीपुर के पूर्व प्रधान की नल पर स्नान करते समय हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई तो वहीं शनिवार को क्षेत्र के कोनहटा के पूर्व प्रधान राजेंद्र कुमार के आकस्मिक निधन की अचानक मिली सूचना से लोग स्तब्ध रह गए। बताया जाता है कि राजेन्द्र कुमार विगत 2015 के चुनाव में विजई हुए थे। इसी तरह करवा चौथ के दिन ग्राम पहाड़ापुर में लल्लू सैनी की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।