हार्ट,लीवर एवं किडनी आदि खतरनाक बीमारियां दूर करेगें-योगाचार्य आदर्श मिश्र
आगामी 11 नवम्बर से क्षेत्र के चचरी मैदान में 3 दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन, सुबह 6 से 7 बजे के बीच कराया जायेगा योगाभ्यास ।
कर्नलगंज, गोण्डा । हार्ट, लीवर, किडनी तथा फेफड़े की बीमारियों को दूर करने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है। उक्त के संबंध में जानकारी देते हुए योगाचार्य आदर्श मिश्र ने बताया कि योग प्राणायाम व आहार विहार से कैसे हम स्वस्थ रह सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से आगामी 11 नवम्बर से क्षेत्र के चचरी मैदान में 3 दिवसीय विशेष योग शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुबह 6 से 7 बजे की बीच योगाभ्यास कराया जायेगा। इस दौरान योगाभ्यास के साथ ही साथ बीमारियों से संबंधित 2 आयुर्वेदिक दवायें भी निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जायेगी।