नानपारा वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

नानपारा वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर किया जा रहा है अवैध कब्जा

नानपारा बहराइच नानपारा मे मोहल्ला किला स्थित दरगाह गौसिया 11वीं कोठी पर किया जा रहा अवैध कब्जा बताते चलें दरगाह गौसिया 11वीं कोठी जो सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड में दर्ज है जिसका वक़्फ़ संख्या 50 है। जिसकी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से 03/03/2020 नई कमेटी रिनीवल करके गठित कि गई । जिसका 9 वर्ष हो चुके है। मगर उस पर नई कमेटी को दरगाह गौसिया चाभी नहीं दी गई। जिसके लिए कमेटी के लोगो के द्वारा 1 वर्ष पूर्व उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया था तब दोनों पक्ष को बुलाया गया तब वक्फ 50 कमेटी के लोगों ने अपना बोर्ड द्वारा निर्गत सर्टिफिकेट उपजिलाधिकारी को दिखाया। तब विपक्षी अरशद मैनेजर के मामू मुजतबा अली उर्फ़ हाजी गुन्ने ने बहराइच कचहरी में एक वाद दायर किया था उसकी नकल दिखाई इस पर स्टे लगा हुआ है। कोई बिल्डिंग पर हस्तक्षेप नहीं करेगा राजा साहब ने हमको यह जगह दिया है। जबकि अरशद मैनेजर के भी मरहूम राहत अली सहाब पहले बोर्ड से मुतवल्ली थे। उन्होंने बिल्डिंग में अपना स्कूल खोल रखा था। उनके इंतकाल के बाद विपक्षी अरशद मैनेजर का कब्ज़ा इसपर था।2019 यह दुकान निर्माण कार्य भी कर रहे थे। तब नानपारा की जनता ने उसको रुकवाया। अब वक़्फ़ संख्या 50 कि ज़मीन पर दुकानों लोगो कब्ज़ा हो गया है बिल्डिंग पर दिन-ब-दिन कब्जा होता जा रहा है। मगर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। आज आज दिनांक 29/10/2022 दरगाह गौसिया 11वीं कोठी पर फिर कब्ज़ा कर बिल्डिंग के आगे से दीवाल खड़ी कर गेट लगाया जा रहा था । तब कमेटी के (अध्यक्ष) मुतवल्ली कलाम हुसैन कुरैशी व (सचिव) सेक्रेटरी
डॉ0सै0अब्दुल खबीर, मेम्बर सादिक हुसैन, कक्कू,दाऊद अहमद,पप्पू, रईस आदि लोगों ने कोतवाली निरीक्षक नानपारा शमशेर बहादुर सिंह व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कार्य रूकवाने के लिए प्रार्थना पत्र दीया।तब 4:30 बजे नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रेनू यादव,व कर्मचारीयो ने मौके पर पहुंच कर कार्य रुकवाया।और सोमवार को दोनों पक्ष को नगर पालिका परिषद नानपारा बुलाया है।

Related posts

Leave a Comment