चचरी चौकी में काफी समय से जमे बृजेश गुप्ता का हुआ स्थानांतरण
मसकनवा चौकी प्रभारी रहे सुनील तिवारी को मिली चौकी की कमान
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के चचरी चौकी पर काफी समय से जमे चचरी चौकी प्रभारी बृजेश कुमार गुप्ता को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने वहां से हटा दिया। उनके जगह चचरी चौकी की जिम्मेदारी सुनील तिवारी को दी गई है।मालूम हो कि छपिया थाना अन्तर्गत मसकनवा चौकी प्रभारी रहे सुनील कुमार तिवारी को चचरी चौकी का प्रभारी बनाया गया है तथा बृजेश कुमार गुप्ता को चचरी से हटाकर मसकनवा भेज दिया गया है। आपको बता दें कि बृजेश कुमार गुप्ता कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत चचरी चौकी पर करीब डेढ़ साल से जमे थे, लेकिन लम्बे अरसे बाद पुलिस अधीक्षक ने आखिरकार इनको वहां से हटाकर जनपद की सीमा क्षेत्र की मसकनवा चौकी पर भेज दिया।