शार्ट सर्किट से लगी आग एक घर जलकर हुआ राख

शार्ट सर्किट से लगी आग एक घर जलकर हुआ राख

नकहा खीरी क्षेत्र के ग्राम सभा अशोगापुर के मजरा केवलपुरवा में खलिहान की भूमि में गाँव की बानो की अवैध रूप से बनी एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे घर में रखी,चारपाई गद्दा रजाई सहित छप्पर व अन्य सामान जलकर राख हो गया।बताते चलें यह झोपड़ी खलिहान की भूमि पर बनी थी।मुख्यमंत्री के आदेशानुसार राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किया था,जिसमे बानो ने मौखिक रूप से कहा था कि यदि अधिकारी जबरजस्ती हटाने की कोशिश करेंगे तो हम अपनी झोपड़ी को आग लगा देंगे और गाँव वालों को उल्टा फसा देंगे ।ग्रामीणों ने नाम न् लिखने की शर्त पर बताया कि दोपहर में झोपड़ी में शॉर्ट शर्किट से आग लगी है,जब नकहा चौकी प्रभारी से बात की गई तो उनका फोन नहीं उठा।

 

संवाददाता मुलायम सिंह यादव

Related posts

Leave a Comment