ब्रेकिंग न्यूज
ईद की नमाज हुई अदा, भारी पुलिस बल के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
डीएम, एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा
हाथरस:- ईद-उल-फितर के मौके पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृण बनाये रखने के लिए डीएम अर्चना वर्मा व एसपी देवेश कुमार पाण्डेय ने शहर का भ्रमण कर यथा स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के समय एसडीएम सदर आशुतोष कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जनपद में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही खुशी के माहौल में सम्पन्न हुआ तो वही ईद की नमाज भी सकुशल संपन्न हुई हजारों की तादाद में नमाजियों के द्वारा ईद की नमाज अदा की गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के मुरसान गेट स्थित ईदगाह मस्जिद पर भारी पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ईद की नमाज अदा की गई। जिसके उपरात लोगो ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाइयां दी गई। वही मौके पर एडीएम व आला अधिकारियों की मौजूदगी में भारी पुलिस बल तैनात रहा। ईदगाह पर हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगो ने ईद की नमाज अदा की ईद की नमाज के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा।