डीएनए अपडेट
#नकहा
ग्राम पंचायत अशोगापुर के मजरा केवलपुरवा में स्थित पंचायत भवन में बने नवनिर्मित जन सेवा केंद्र का हुआ उद्घाटन… सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला गोकर्णनाथ विधायक अमन अरविंद गिरी एवं उनके ताऊ जनार्दन प्रसाद गिरी, ब्लॉक प्रमुख नकहा पवन गुप्ता के द्वारा विधि विधान से भव्य उद्घाटन किया गया….कार्यक्रम में ब्लॉक के दर्जनों प्रधान एवम् सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे ग्रामवासी… कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष संदीप मौर्य ने किया *कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान जितेंद्र गिरी के द्वारा माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया*