ब्रेकिंग न्यूज़

ब्रेकिंग न्यूज़

 

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान माननीय श्री भाजपा विधायक श्री विनोद शंकर अवस्थी जी के नेतृत्व में गांव के किसानों ने दिया ज्ञापन

तहसील रिपोर्ट

यज्ञराज मौर्य

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान माननीय श्री भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी के नेतृत्व में विकसित संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर माननीय श्री विधायक विनोद शंकर अवस्थी जी जिसमें क्षेत्र की जनता विकसित संकल्प यात्रा के दौरान गांव के सैकड़ो किसानों में गांव में हो रही चकबंदी प्रक्रिया को रोकने के लिए भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी जी को भारी संख्या में किसानों ने ज्ञापन दिया विधायक जी ने जनता की समस्या को समझकर अनेक अधिकारियों को निर्देश दिया की चकबंदी प्रक्रिया तत्काल प्रभावी रूप से रोक दी जाए जिससे किसानों को मुख्य चकबंदी अधिकारी जी को फोन से बात करके गांव की जनता को समर्थन सुनने को कहा और जनता को अवसासन दिया कि आपके ग्राम सभा रुद्रपुर सलीम में चकबंदी प्रक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं है और अधिकारियों को अवगत भी कराया कि जिस दिन चकबंदी प्रक्रिया की बैठक की जाए उसे दिन समस्त किसानों को जानकारी दी जानी चाहिए जिससे किसान भाई अपनी समस्या लेकर चकबंदी अधिकारी के समक्ष पहुंच सके इसके पहले हुई चकबंदी बैठक में कुछ ही व्यक्तियों को जानकारी मिली थी जो चकबंदी नहीं चाहते थे ऐसी कोई व्यक्ति नहीं मिले जो बैठक में कह रहे थे कि हमें चकबंदी करनी है अतः श्रीमान जी से अनुरोध है की चकबंदी भीम तत्काल रूप से रोक दी जाए जब तक घाघरा नदी से कटान से गांव सुरक्षित ना हो जाए तब तक चकबंदी प्रक्रिया रोकी जाए

शिकायतकर्ता

महेश प्रसाद मौर्य
विनोद मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता
मिश्रीलाल मौर्य ग्राम रुद्रपुर सलीम वार्ड नंबर सदस्य
हरिचंद मौर्य
रामकृपाल
राम भजन मौर्या पूर्व प्रधान
श्याम सुंदर मौर्य
रोहित मौर्य
यज्ञ राज मौर्य
रामकुमार मौर्य
छोटेलाल मौर्य
गुरु प्रसाद मौर्य
संतोष कुमार मौर्य
जगदंबा प्रसाद मौर्य
रामसागर मौर्य कोटेदार
राम मूर्ति सेठ
राकेश मौर्य

 

समस्त किसान भाई चकबंदी प्रक्रिया रोकने की चकबंदी अधिकारी से कर रहे अपील

Related posts

Leave a Comment