सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक व्यक्ति की लाश

सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक व्यक्ति की लाश

परसपुर, गोण्डा। क्षेत्र के कर्नलगंज से परसपुर मार्ग पर ग्राम बलमत्थर के मजरा कोड़री के सामने सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी दिखाई दी। जहाँ ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बलमत्थर के मजरा टीका मिश्र पुरवा निवासी लालता प्रसाद मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने एक वाहन व चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में कहा गया है कि प्रतिदिन की भांति मंगलवार की सुबह वह नित्य क्रिया के लिए निकला था तो देखा कि एक विक्षिप्त व्यक्ति सड़क के किनारे घूम रहा है जिसे एक लग्जरी वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे सड़क के किनारे गिरकर उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related posts

Leave a Comment