कर्नलगंज परसपुर मार्ग पर सड़क हादसे में विक्षिप्त व्यक्ति की हुई मौत
घटना के संबंध में थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध दर्ज किया मुकदमा
परसपुर, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कर्नलगंज से परसपुर मार्ग पर एक वाहन ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के बलमत्थर (मिश्रन पुरवा) निवासी लालता मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया है कि रोज की भाँति आज भी सुबह उठकर नित्यक्रिया के लिए निकला था कि तभी एक विक्षिप्त व्यक्ति सड़क के किनारे घूम रहा था जिसे एक इनोवा गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दिया जिससे वह सड़क के किनारे जाकर गिरा,जिससे उसकी मृत्यु हो गई। वहीं उक्त घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने सूचना व तहरीर के आधार पर वाहन संख्या DL 3CAJ 1000 के अज्ञात चालक के विरुद्ध धारा 279/340 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।