वन कर्मचारी के घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी मौन धारण किए हुए हैं जिम्मेदार

वन कर्मचारी के घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी मौन धारण किए हुए हैं जिम्मेदार

 

 

वही ₹300 प्रति के हिसाब से कटवा रहा हूं सागौन का पेड़ फॉरेस्ट गार्ड सोनू शुक्ला का ऑडियो रिकॉर्ड हुई कैद डीएम साहब जरा एक नज़र इधर भी

 

 

गोंडा जिले के कुवाना रेंज क्षेत्र अंतर्गत में सागौन आम महुआ जैसे अनेक वेश कीमती लकड़ी बगैर परमिट के जहां एक और धराशाई हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के आला अफसर सहित स्थानीय जिम्मेदार गहरी नींद में सो रहे हैं जानकारी के मुताबिक कुवांनारेंज क्षेत्र अंतर्गत में वन माफिया सक्रिय बने हुए हैं और इधर वन विभाग के आला अफसर₹300 और ₹500 प्रति पेड़ के हिसाब से सेटिंग और गेटिंग का खेल खेल कर पर्यावरण को नष्ट कर राजस्व विभाग को चूना लगा रहे है इसी तरह हैरान करने वाली बात तो तब हुई जब कु्वांना रेंज क्षेत्र अंतर्गत में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात सोनू शुक्ला का वीडियो वायरल हुआ वायरल वीडियो में वायरल वीडियो में श्री शुक्ला एक गरीब व्यक्ति से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं और वीडियो में फॉरेस्ट गार्ड द्वारा यह भी कहा जाता है कि₹300 प्रति पेड़ के हिसाब से लेता हूं जानकारी के मुताबिक चंद्रभान वर्मा जिन्हें अपने निजी उपयोग के लिए सागौन का कुछ पेड़ काटना था मगर कैसे काटे इधर फॉरेस्ट गार्ड सोनू शुक्ला का दहशत और अवैध वसूली उसे सता रही थी मीडिया को दिए गए बयान में चंद्रभान वर्मा ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड सोनू शुक्ला₹300 प्रति पेड़ के हिसाब से काटने को बोले और बताने लगे की परमिट बनवाने की आवश्यकता नहीं है और इन्होंने₹2200 ले लिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रहा है अब हैरान करने वाली बात तो यह है कि जहां एक और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए वृक्षारोपण में पानी की तरह बहा रही है जहां दूसरी ओर ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी पर्यावरण को नष्ट करने के साथ राजस्व विभाग को चूना लगा रहे हैं जो एक जांच का विषय है

 

 

वही इस संबंध में डीएफओ पंकज शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Related posts

Leave a Comment