*ग्राम पंचायत बरौली में इस बार रखा गया दीपोत्सव का भव्य आयोजन*
डॉ. कल्प राम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
बाबा योगीबीर के मंदिर परिसर में आयोजित एक विशाल दीपोत्सव आपको बताते चले की गोंडा जनपद के अंतर्गत बरौली में दीपोत्सव का दिव्य आयोजन हुआ जिसमें 5100 दीप प्रज्ज्वलित करके मां लक्ष्मी के चरणों में समर्पित किया गया बता दें कि यह आयोजन श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज सिंह और उनके साथियों के प्रयास से किया गया जिसमे गांव के हजारों लोग समलित हुए और पूरे गांव के लोग हर्षित होकर 5100 दीपो को सभी ने मिलकर जलाया और अगली बार 11000दीप जलाने का आश्वासन दिया पंकज सिंह ने बताया की ऐसा आयोजन इसलिए किया गया की जो गांव के लोग है जो आयोध्या नही जा पाते है वो ऐसे सुख से वंचित न रहे इसलिए ऐसा
आयोजन किया गया ।