ब्रेकिंग न्यूज
ग्राम पंचायत गिरदा में समूह धारक ,। सचिव, अध्यक्ष ,कोशाअध्यच्छ ,इन समूह धारक ने अपने ही निज आवास पर रक्खे हैं
तीन महीने का शिष्शु पोषण आहार शिवपुर ब्लाक से उठान किया गया था लेकिन आज 27 अक्टूबर हो गया है लेकिन शिशु पोसड आहार बितरण नहीं किया गया है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने भी वितरण नहीं करया समूह धारक ने भारत सरकार द्वारा दिया गया पोषण आहार गलत तरीके से गमन कर रहे हैं ये से भ्रष्ट लोग ही देश कि छबी बर्बाद कर रहे हैं मामला ग्राम पंचायत गिरदा का है शिवपुर ब्लाक अधिकारी से रिक्वेस्ट करता हूं इसकी जांच कराई जानी चाहिए निवेदन सभी ग्राम वासी गण
शोसल मीडिया
धर्म राज केवट राम पुर धोविया हार बहराइच