विद्युत संविदाकर्मियों ने किया कार्य बहिष्कार। अनिश्चितकालीन धरना।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रावर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत 33/11 केवी उपकेन्द्र (पावरहाउस ) पर विद्युत संविदाकर्मियों और निविदा कर्मचारियों ने गुरुवार 25 अगस्त 2022 को कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दिए। इस दौरान विद्युत संविदाकर्मियों के द्वारा पत्रकार बंधुओं को एक प्रेस विज्ञप्ति दिया गया। इस दौरान प्रेस वार्ता में वे अपनी बात रखी। उनका कहना था कि पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के कारण परिवार में भुखमरी की स्थिति आ गई है बच्चों की फीस नहीं दे पाए हैं तथा खेती बिगड़ रही है और ईलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं इस संदर्भ में जब हम लोग वेतन की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आप लोगों को जल्द ही वेतन दिया जाएगा यही कह कर बात को टाल दिया जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के द्वारा हम संविदाकर्मियों से रविवार को भी काम करवाया जाता है जबकि रविवार को अधिकारी छुट्टी पर रहते हैं आफिस भी बंद रहता है। यही नहीं हम लाईमेनो से विजली का बील वसूली करवाया जाता है और हाइटेंशन का भी काम करवाया जाता है जो कि ये कार्य हम लोगों के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। इतना सब कुछ के बावजूद भी हम सब संविदाकर्मियों का वेतन समय से नहीं मिल रहा है जबकि हम लोग रात दिन और छुट्टी को भुलाकर कार्य करते हैं। इस दौरान अध्यक्ष छोटेलाल सिंह, पप्पू, विजय कुमार मौर्य, शमशेर सिंह, बबलू कुमार, उत्तम सिंह, धिरेन्दर, संदीप, महेंद्र प्रसाद, चन्द्रजीत, संतोष, चन्दन, अजीत कुमार सिंह, श्रीप्रकाश, विशाल, रविन्द्र नाथ, प्रभु नारायण सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।