*6 हजार रुपये पाने वाला पंचायत मित्र खेल रहा है लाखों में ब्लाक बिजुआ में खड़ा करके अपना साम्राज्य*
लखीमपुर खीरी।तहसील गोला के अंतर्गत ब्लाक बिजुआ के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोधपुर के पंचायत मित्र का जबरदस्त भ्रष्टाचार के सुबूत मिले हैं जहाँ का पंचायत मित्र का लगभग पचास लाख का मकान गंज में बनवाया तथा दसियों हजारों के उक्त पंचायत मित्र के बच्चे खिलौने खेलते हैं। जानकारी प्राप्त हुई की ढाई एकड़ खेती पंचायत मित्र ने ली है। एक पंचायत मित्र 6 हजार रुपये पाने वाला इतनी दौलत कैसे पैदा कर रहा है लोगों को गिफ्ट में मोटरसाइकिल दे रहा है और पूर्व प्रधानी में बिना काम के बहुत बड़ी रकम निकाली गई कार्य कुछ नहीं हुआ ब्लाक बिजुआ बीडीओ के साथ मिलकर जमकर धन उगाही की जा रही है पंचायत मित्र की ब्लॉक बिजुआ में जो पकड़ है उसके साक्ष्य और डबिंग सारी मौजूद बीडीओ तीन वर्ष से ज्यादा अपने पद पर जमा हुआ है ब्लाक प्रमुख हाथों की कथपुतली बनी है बीडीओ को विधायक का समर्थन प्राप्त है जल्द ही सारे मामले का खुलासा होगा एक सजा याफ्ता मुजरिम कैसे बना पंचायत मित्र जेल काटने का दौरान का भी बेतन निकाला गया कब चलेगा बाबा जी का बुल्डोजर। बहुत बड़ा खेल खेला जा रहा है ब्लाक बिजुआ मे बताते चलें ग्राम पंचायत जोधपुर में जांच तो हुईं इस जांच की जांच हो तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा सबसे बड़ा प्रश्न यह है
जांच कैसी हुई थी किस तरह से हुई किस तरह से मानकों को ताक पर रखकर हुई भ्रष्टाचार से नजर हटाकर हुई यह भी जांच का विषय है।