मोटरसाइकिल सवार को चार पहिया वाहन ने पीछे से ठोकर मार दिया जिससे गंभीर रूप से मोटरसाइकिल सवार घायल हो गए ।
थाना क्षेत्र मल्हीपुर के निवासी गंगा भाग के पूर्व प्रधान के लड़के त्रिभुवन पुत्र रामगोपाल कुछ आवश्यक कार्य से जमुनहा आये हुए थे घर वापस जाते समय कल कलवा बंधे के पास तिघरावा मोड़ के आगे मोटरसाइकिल से जा रहे थे पीछे से आ रही दो पहिया वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे सड़क पर गिर पड़े और काफी चोटें आई और थाना मल्हीपुर में तहरीर देकर आरोप लगा है कि गांव के पूर्व प्रधान हरकेश सिंह ने पुरानी रंजिश को लेकर मुझे पीछे से ठोकर मार दिया और जान से मार देना चाहते थे त्रिभुवन को काफी चोटेआई पूरे शरीर में इस संबंध में थाना मल्हीपुर में त्रिभुवन पुत्र रामगोपाल ने थाना मल्हीपुर मे तहरीर दिया है। और कायर्वाही कि मांग
किया है।
इस संबंध में थाना मल्हीपुर प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह से बात करने पर बताया जाए कि तहरीर मिली है और डॉक्टरी चिकित्सक के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेज दिया गया है और मुकदमा पंजीकृत किया गया मल्हीपुर समुदाय स्वास्थ्य के डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद त्रिभवन को जिला चिकित्सालय भिंनगा इलाज के लिए भेज दिया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है ।