जिम्मेदारों के कारवाही से कोसों दूर है यह आरा मशीन मानक के विपरीत कर रही चिरान
रंजीत तिवारी
गोंडा खबर है जिले के इटियाथोक कस्बा सहित आसपास का जहां पर करीब आधा दर्जन आरा मशीन संचालित हैं जानकारी के मुताबिक यहां पर कुछ आरा मशीने अधिकारियों के भरोसे चल रही है तो कुछ कागजी दस्तावेज मजबूत कर मानक के विपरीत लकड़ियों की चिरान कर रही है मुख्य कस्बा जनता इंटर कॉलेज रोड पर लगी हुई आरा मशीनों पर लकड़ियों का ढेर लगा हुआ भ्रष्टाचार एक जीता जागता का सबूत दे रहा है बताते चलें जब इस आरा मशीन की पड़ताल की गई तो यहां पर लकड़ियों का ढेर लगा हुआ था यह जानकारी मिलने से कोसों दूर थी कि यह लकड़िया परमिट द्वारा काटी गई हैं या मानक के विपरीत वही जब इस संबंध में मौखिक रूप से कार्य कर रहे मजदूरों से जानकारी ली गई तो उन्होंने यह कहा कि यह सब मालिक को पता है हम लोग सिर्फ काम करते हैं और पैसा लेकर चले जाते हैं वही जब इस संबंध में मालिक के बारे में पूछा गया तो वह मौके पर मौजूद नहीं थे इसी तरह बलरामपुर रोड निकट डाकखाना के बगल व बाबागंज रोड पर संचालित मशीनो पर सैकड़ों कुंतल लकड़िया डंब पड़ी हुई है यहां तक अगर देखा जाए तो इन आरा मशीनों पर आपको स्टॉक रजिस्टर भी कंप्लीट नहीं मिलेगा आरा मशीनों पर मानक के विपरीत लगी लकड़ियों का ढेर जिम्मेदारों के उदासीनता का जीता जागता सबूत दे रहा है क्या कहते हैं रेंजर बका उल्ला वही जब इस संबंध में रेंजर महोदय से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाने की बात कही है