रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह
ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

पुरानी मूर्तियां पेड़ के नीचे,यहाँ-वहाँ कदापि न रखें-सरदार पतविंदर सिंह

नैनी प्रयागराज/ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ-सफाई,स्वच्छता में लगे घरों के मुखिया को यह संदेश देने की कोशिश कर विनम्र निवेदन करते चल रहे हैं कि
दीपावली पर लगभग हर घर में श्री गणेश और लक्ष्मी जी की नई मूर्तियों की पूजा होगी..लेकिन,पुरानी मूर्ति का क्या होगा..
कुछ लोग शायद इसे प्रवाहित कर देंगे और कुछ लोग..पेड़ के नीचे रख देंगे..
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन करते हुए कहा कि आप लोगों ने जो इन मूर्तियो की जिसकी साल भर पूजा की..अपने लिए बहुत कुछ माँगा भी होगा अब उन्हें ऐसे ही किसी पेड़ के नीचे रख देंगे क्या.(यह उसी तरह होगा जैसे माँ- बाप जब बुड्ढे हो जाते हैं तब उन्हें आश्रम भेज दिया जाए) ऐसा न करें,
ऐसा कदापि न करें। बल्कि,एक टब पानी में थोड़ा गंगाजल डाल कर मूर्ति को उसमें रख दें।
एक-दो दिन में मूर्ति स्वतः उस में घुल जायेगी। मूर्ति घुले जल को किसी गमले या पेड़ की जड़ में डाल सकते हैं ।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि आपका यह प्रयास मूर्ति का सम्मानजनक विसर्जन तो होगा ही.. नदियों को स्वच्छ रखने को उठाया गया सार्थक पहला कदम भी होगा.. लोग धर्म का मजाक भी नही बनायेगे लोग देवी- देवताओं की यहाँ-वहाँ मूर्तियों पड़ी होने पर फब्तियां कसते है। उम्मीद है आप लोग इस तरह का कार्य न खुद करेंगे व दुसरो को भी ऐसा करने से रोकेंगे ।
जन जागरूकता कार्य में प्रमुख रूप में हरमनजी सिंह, दलजीत कौर,कौशल,अरुण,विवेक आदि स्वयंसेवकों ने समाज से सहयोग की अपेक्षा के साथ विनम्र निवेदन करते चल रहे हैंl

Related posts

Leave a Comment