प्रेस विज्ञप्ति थाना मोतीपुर 80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन नफर अभि0 गिरफ्तार
दिनांकः 23.10.2022
मु0अ0सं0- 591/22, 592/22, 593/22 धारा 60 आब0 अधि0
थाना- मोतीपुर, जनपद बहराइच
विवरण- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच द्वारा शराब निष्कर्षण एवं बिक्री के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री अशोक कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मिहीपुरवा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम जुर्म जरायम को रोकने हेतु मुझ प्र0नि0 मुकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 23.10.22 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम शाहपुर कलाँ के बैजनाथ शाह इण्टर कालेज के पास से अभियुक्त परशुराम पुत्र अवतार निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय दो पिपिया में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व अभि0 रामहरेन्दर पुत्र जिताऊ निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय एक पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ व अभियुक्त रामप्रताप पुत्र जोखन निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच को मय एक पिपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 591/2022, 592/2022 व मु0अ0सं0 593/22 धारा 60 आब0 अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. परशुराम पुत्र अवतार निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
2. रामहरेन्दर पुत्र जिताऊ निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
3. रामप्रताप पुत्र जोखन निवासी बरूहा दा0 शाहपुर कलाँ थाना मोतीपुर जनपद बहराइच
गिरफ्तारी टीमः-
1.उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव
2.का0 अंशुमान सिंह
3.का0 मनोज कुमार