रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

रिपोर्ट कृष्ण पाल सिंह
ब्यूरो चीफ लखनऊ उत्तर प्रदेश

30वर्षों से सामाजिक जन जागरण कर सरदार पतविंदर सिंह प्रयागराज का गौरव बढ़ाते हुएl

# पतविंदर की ख़ासियत सम्मान की लालसा नहीं…..

नैनी प्रयागराज/देश के विभिन्न प्रदेशों में सामाजिक सांस्कृतिक के आपसी भाईचारा,सद्भावना जन जागरूकता को समर्पित जन चेतना के कार्य लगातार 30 वर्षों से समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह करते आ रहे हैंl प्रयागराज के माघ मेला,अर्ध कुंभ, कुंभ में देश-विदेश से आए हुए श्रद्धालुओं के बीच भ्रमण कर नदियों को स्वच्छ,स्वास्थ्य,अविरल-निर्मल धारा में बहने दे व घाटों को स्वच्छ सुंदर रखें एवं लोगों के दिलों में राष्ट्रीयता का दीप जलाने की अपील करते हुए नेक बने,एक बने,जियो तो सेवा के लिए,मरो तो देश के लिए सब मिलजुल कर रहे सामाजिक कार्यों का कल्पवास करते हुए घाटों पर दिख जाएंगेl
भारत देश में विभिन्न स्तर पर होने वाले चुनाव में ‘एक ही नारा’ लोकतंत्र मजबूत हो इसके लिए सौ पर्सेंट मतदान जरूरी है की चेतना पिछले 30 वर्षों से देश की विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर मतदान अवश्य करो- लोकतंत्र मजबूत करो का संदेश लेकर कई अनोखे सामाजिक तरीके से लगातार चेतना जगा रहे हैंl
देश-प्रदेश के युवाओं को विभिन्न मादक पदार्थों व नशे से परहेज करें का आह्वान विद्यालय,विश्वविद्यालय में चौपाल,संगोष्ठी के माध्यम से चेतना जगाते हुए उत्तम स्वास्थ्य की ओर प्रेरित करना लगातार जारी हैl
अल्प बचत को प्रोत्साहन देने के लिए ग्रामीण,मलिन बस्तियों में घर-घर भ्रमण कर 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के प्राणियों का राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता खुलवाने को प्रेरित किया जा रहा हैl
पर्यावरण रक्षा परमो धर्म जगह जगह पदयात्रा,चौपाल लगाकर वृक्षारोपण को प्रेरित करना कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए शुद्ध वायुमंडल जरूरी है वृक्षारोपण जरूरीl परिवार में जन्ममरण,सुख-दुख,तीज-त्यौहार पर कम से कम पांच वृक्ष का वृक्षारोपण करें और उन वृक्ष का संतानों की तरह देखभाल,पालन-पोषण करें का आह्वान लगातार जारी हैl पर्यावरण को बचाने के लिए हर विद्यार्थी को विद्यार्थी जीवन काल में पांच वृक्ष लगाने पाठ्यक्रमों में अनिवार्य किया जाए इसके लिए प्रदेश,केंद्र सरकार को पत्राचार बराबर हो रहा हैl
कारगिल युद्ध के दौरान दिल्ली, लखनऊ एवं देश के विभिन्न प्रांतों में भ्रमण कर अर्धनग्न शरीर पर विभिन्न देश भक्ति सूक्ति वाक्य “वीर सैनिकों तुम्हें प्रणाम” ‘सारा देश आपके साथ’ के नारे लिखकर राष्ट्रीय एकता अखंडता को मजबूत करने का कार्य से सद्भावना का वातावरण बनाl एवं सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन,भारतीय सेना के शौर्य,पराक्रम और सामर्थ्य का परिचायक है।भारत की संप्रभुता और अखंडता पर किसी भी कुदृष्टि को यह देश सहन नहीं करेगा। भारत माता की जय करते राष्ट्रीय एकता, सद्भावना यात्रा कीl
कोरोना महामारी कोविड-19 के दौरान केंद्र सरकार द्वारा वैक्सीन परीक्षण की बात समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी हुई तो प्रदेश का गौरव बढ़ाते हुए अपना शरीर वैक्सीन परीक्षण के लिए दान करने का निर्णय लिया जिसके लिए मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को पत्रों द्वारा अवगत कराया कि मेरा शरीर करोड़ों-करोड़ लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन परीक्षण हमारे शरीर पर किया जाएl साथ ही प्रवासी श्रमिकों की सेवा व कोरोना वायरस से मास्क,सफाई,दूरी,धुलाईl मास्क चेहरे पे,सफाई सतह की,दूरी सबसे,धुलाई हाथों कीlकरोना से बचाव 2 गज दूरी,मास्क जरूरी,स्वच्छता अनिवार्य के साथ ही साथ बड़ी तादाद में मास्क,सैनिटाइजर का वितरण कियाl
कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम के लिए नव दंपत्ति के मध्य जन जागरूकता उत्पन्न कर लिंग अनुपात का संतुलन बनाए रखने की मुहिम चलाकर दीवार लेखन से वातावरण को सृजित कियाl
श्राद्ध तर्पण: भ्रूण हत्या में मारी गई देश भर की कन्याओं के मोक्ष के लिए अपराध बोध के साथ संगम प्रयागराज में श्राद्ध तर्पण किया इन समाजिक कार्यों की समाज ने भूरी भूरी प्रशंसा कीl

Related posts

Leave a Comment