पटाखा दुकानदारों का औचक निरीक्षण उप जिलाधिकारी वह फायर बिग्रेड टीम द्वारा किया गया थाना मल्हीपुर क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम सौरभ शुक्ला व फायर ब्रिगेड के प्रभारी संजय जयसवाल के द्वारा बीरगंज कस्बे में पटाखा की दुकानें लगने वाली कि निरीक्षण किया गया व रख रखाव के नियम भी बताए गए यहां पर पटाखे की दुकान ही हूं वहां पर आग बुझाने का यंत्र जरूरी है याद नहीं उपलब्ध है तो एक बाल्टी में बारू भरकर रखें जिससे हर खतरे से बच सके और बिना लाइसेंस के पटाखा बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया और बताया कि ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग पटाखा की दुकान के नजदीक न होने दें बीड़ी सिगरेट इत्यादि उपभोक्ताओं को नजदीक न पीने दे अन्यथा पटाखा की दुकान में आग लग सकती है। इस मौके पर
जितेंद्र सिंह बीरगंज में करीम की दुकान व जमुनहा में मेंराज की दुकान पटाका चेक किया गया ।