*ब्लॉक संसाधन केंद्र फखरपुर में हुआ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता*
गजाधरपुर: ब्लॉक संसाधन केंद्र फखरपुर (गजाधरपुर) में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी फखरपुर श्री जगन्नाथ यादव रहे। एआरपी विज्ञान डॉ दुर्गा प्रसाद सिंह व एआरपी गणित अशोक कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विकास खण्ड फखरपुर के परिषदीय विद्यालयों के उच्च प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय शरदपारा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या बौंडी, संविलियन विद्यालय बमियारी व संविलियन विद्यालय गजाधरपुर के 11 छात्र-छात्राओ ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को शील्ड, प्रमाण पत्र, नोटबुक रजिस्टर, डिक्शनरी, पेंसिल बॉक्स और नगद एक हजार रुपये का पुरस्कार खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री जगन्नाथ यादव द्वारा दिया गया। इसके अतिरिक्त मेरिट में स्थान बनाने वाले 40 अन्य छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक साकेत भूषण तिवारी,ब्लॉक अध्यक्ष सुखदराज सिंह, जूनियर शिक्षक संघ के ब्लॉक मंत्री सुरेंद्र नाथ गौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल मौर्य, कोषाध्यक्ष यादवेंद्र यादव, सयुंक्त मंत्री सुभाष वर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी तथा ए आर पी राज किशोर सिंह, राम प्रहलाद वर्मा समेत तमाम अभिभावक उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक कुमार सिंह, सौरभ सिंह, इमरान खान, विजय प्रताप सिंह, पंकज कुमार विश्वास, शोएब अहमद, यादवेंद्र यादव, मनोज गौड़, सुशील यादव, अखिलेश मौर्य, निर्मल कुमार मिश्र, विमलेंद्र सिंह, शाश्वत कलहंस, विवेक सिंह, लालचंद सोनी ,फुरकान कलीम ,कमलेश वर्मा, मनीष मिश्र, निजामुद्दीन, मनीष यादव, रजनी सिंह, सुनील सिंह समेत विकास खण्ड में कार्यरत गणित व विज्ञान के तमाम शिक्षकों सराहनीय योगदान रहा।