ग्राम सभा बुद्धेश्वरी में प्रसिद्ध श्री बृजेश्वरी माता घूरदेवी जी की मंदिर में मंदिर अध्यक्ष मोहम्मद अली द्वारा कराया जा रहाभव्य दीप उत्सव
जनपद बहराइच तहसील महसी ब्लाक फखरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा गौरदेवी में प्रसिद्ध श्री बृजेश्वरी माता घूरदेवी जी की मंदिर में कराया जा रहा है भव्य दीप उत्सव का आयोजन बता दें नवरात्र में हर वर्ष नव दिन का मेला मनाया जाता है और मेला में काफी दूर दूर भक्तगण आते हैं और प्रसाद चढ़ा कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं मंदिर अध्यक्ष मोहम्मद अली एवं सहयोगी श्री राम सूरत पांडे व दिले राम वर्मा भारत कैलाश गुप्ता झूलन यादव व अन्य लोग मौजूद रहे
निरोग मंदिर एवं गौरव इंडिया न्यूज़ लाइव से संवाददाता अनिल कुमार सोनी की रिपोर्ट
कोड नंबर =85