लखनऊ, सआदत गंज काजमैन से मंसूर नगर आने वाली मुख्य रोड पर जोकि प्रातिदिन हजारों राहगीरों का एक मात्र रास्ता है सायकल,मोटर सायकल, कार, ई रिक्शा,आदि वाहनों के नक्खास, अमीनाबाद हजरत गंज आदि शहर को जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क पर मंसूर नगर सी एम एस (स्कूल) के पास पहले से लगे स्थाई ट्रांसफार्मर के बगल में ही लेसा बिजली विभाग ने एक अस्थाई ट्रांसफार्मर ट्रॉली पर कई दिनों से लगभग आधी सड़क घेर कर खड़ा किया हुआ है जिससे इस रोड से निकलने वाले तमाम वाहनों,राहगीरों, कर्मचारियों और विशेषकर छात्र छात्राओं को इस ट्रॉली ट्रांसफार्मर रोड पर खड़ा होने से जाम लगने के कारण अत्यंत असुविधा होती है और स्कूल कालेज दफ्तर आदि जाने में देर होती है। राहगीरों व झेत्रीय जनता की मांग है की अधिकारी तुरंत संज्ञान में लेकर उक्त ट्रॉली ट्रांसफार्मर को कही अन्यंत्र स्थानांतरित कराए।
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...