ब्रेकिंग न्यूज़
तहसील रिपोर्ट
यज्ञराज कुमार मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के हाईवे से दूरी 1 किमी मुखलिसपुर जाने वाले मार्ग पर आवारा पशुओं द्वारा गन्ने की खेत की फसल को इस तरह बर्बाद किया है की किसान अपनी लागत से ज्यादा गन्ना खेत में नहीं दिखाई पड़ता है सारा खेत आवारा जानवर खा गए लेकिन योगी सरकार के आदेश के अनुसार कोई भी गौशाला नहीं है आवारा जानवर फसलों को खाकर किसानों को बर्बाद कर रहे किसान किसके सहारे जीवन यापन करें