*ब्रेकिंग न्यूज़*
*पयागपुर बहराइच आगामी समय नवसृजित नगर पंचायत चुनाव को लेकर पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को संबोधित उप जिला अधिकारी पयागपुर को एक ज्ञापन सौंपा*
*ज्ञापन में आगामी समय में नगर निकाय का चुनाव संपन्न होने जा रहा है।*
*जिसके दृष्टिगत राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी पत्र में नगर पंचायत पयागपुर के गठित 15 वार्डों हेतु कुल 15 बी एल ओ की नियुक्ति की गई है*
*उन्होंने आरोप लगाया है उक्त नियुक्ति के बाद से लगातार चार बार एक विशेष राजनीतिक दबाव में बी एल ओ की सूची विभिन्न तारीखों में स्थानीय प्रशासन द्वारा संशोधित कराया गया है।*
*कल बुधवार को चौथी बार बी एल ओ की सूची राजनीतिक दबाव में स्थानीय प्रशासन द्वारा संशोधित की गई*
*जबकि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा स्पष्ट रूप से नए गठित नगर पंचायतों के वोटर लिस्ट की दुरुस्ती नए वोटरों का नाम सूची में सम्मिलित करने संशोधन व विलोपन का कार्य घर-घर बी एल ओ द्वारा जाकर करने के निर्देश दिए गए थे*
*यह बताना आवश्यक है कि नवगठित नगर पंचायत पयागपुर में 2015 के पंचायत के वोटर लिस्ट को आधार माना गया है।*
*जबकि 2015 से 2022 तक में 7 वर्ष व्यतीत हो गया है और 2015 के मतदाता सूची में लगभग पचास प्रतिशत निवासरत लोगों के नाम वोटर लिस्ट में सम्मिलित नहीं है*
*बहुत से लोगों की मृत्यु हो गई है और बहुत से लोग नए मतदाता बने हैं नगर पंचायत पयागपुर के निवासरत लोग अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने के लिए दर-दर भटक रहे हैं*
*ना तो कोई भी बी एल ओ मिल रहा है और ना ही कोई उनका नाम ओटल लिस्ट में जोड़ने हेतु फार्म ही ले रहा है नगर पंचायत के लोग काफी परेशान हैं*
*उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि पयागपुर नगर पंचायत का एक भी व्यक्ति वोटर बनने से वंचित नहीं रह जाएगा हमें चाहे और कर्मचारी लगाने पड़े छूटे हुए नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा*
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*