*ब्रेकिंग न्यूज*……. *अयोध्या*

*ब्रेकिंग न्यूज*…….

*अयोध्या*

*नए साल पर भव्य राममंदिर निर्माण कार्य की तस्वीरें मीडिया के माध्यम से की गई सर्वजनिक*

*बताते चलें कि राममंदिर निर्माण का कार्य लगभग 65% काम पूरा*

वहीं पर यदि बात करें तो गर्भगृह के पिलर लगभग 14 फीट तक तैयार

2024 में शुरू होंगे आम जनमानस के दर्शन

गर्भगृह के अतिरिक्त 5 मंडप और तैयार हो रहे है।

श्रीराम जन्मभूमि में राम मंदिर का परकोटे के मंदिरों को तेजी से बनाया जा रहा है।

वहीं पर यदि बात करें तो मंदिर के पिलर के बीच जो भी ईंट लगाई जा रही है उसमें वर्ष व राम नाम अंकित है।

यही ही नहीं अन्य राज्यों से आए हुए कलाकारों के द्वारा बताया गया कि

एक छोटे पिलर में डिजाइन बनाने में लगभग 1 दिन का समय जा रहा है।

मंदिर निर्माण तीन चरणों में पूरा होगा।

पहले चरण का कार्य प्रगति पर है।

दूसरे चरण का कार्य अगस्त 2023 तक पूरा होगा।

चौथे चरण का कार्य दिसंबर 2024 में तक मंदिर आकार ले चुका होगा।

जनवरी 2024 में मंदिर दर्शन-पूजन शुरू हो सकेगा।

मंदिर निर्माण में करीब 800 करोड़ खर्च हो चुके हैं।

मंदिर निर्माण में 1800 करोड़ के खर्च का अनुमान है।

बाइट-चंपत राय व गोपाल जी निर्माण समिति सदस्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बारे में बताते हुए कहा की हमारे अन्य राज्यों से आये हुए कारीगर इंजीनियर व सुपरवाइजर के द्वारा बड़े ही संतोषजनक कार्य किया जा रहा हैं और क्या कुछ कहा देख एक रिपोर्ट

*अयोध्या मंडल ब्यूरो सर्वेश पांडे की खास रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment