कहने को तो ये नाली चार दिन पहले सफाई हुई है लेकिन किस तरह से सफाई हुई है।उसका अंदाजा आप इस फोटो को देखकर लगा सकते है। नाली का पानी इस कदर रोड पर भरा हुआ है कि पैदल निकल ही नही सकते है। चार दिन पहले शिकायत के बाद सफाई कर्मी साफ करके गए थे। और किस तरह सफाई हुई वो फोटो में दर्शा रहा है। मोहल्ले के दफेदार मुकेश केवल अपने बचाव के लिए सिर्फ ऊपरी सफाई करवाके वीडियो बनाकर चलते बनते है जब लोगो ने कहा की आप सही से सफाई करवाए तो बताया मेरे पास नाली के ऊपर के पत्थर हटाने के लिए पर्याप्त व्यक्ति नही है और हर बार यही ड्रामा इनका रहता है ।
कृप्या आप ध्यान दे ठीक से सफाई करवा दे।
भवदीय
सुनील त्रिपाठी
जिला मीडिया प्रभारी
शिवसेना बहराइच