श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन
बहसूमा। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री मनफूल सिंह कन्या इंटर कॉलेज बहसूमा में मेहंदी रचाओ हुनर दिखाओ प्रतियोगिता का आयोजन करवा चौथ पर्व के पूर्व दिवस पर किया गया। जिसमें लगभग 150 से 200 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सभी ने मेहंदी की एक से बढ़कर एक डिजाइन का प्रदर्शन किया। मार्गदर्शिका शिक्षिका श्रीमति रीता मित्तल व कुमारी शैली लांबा ने छात्राओं के लिए मेहंदी का प्रबंध कराया। छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए और अपने से बड़ों को देख कर छात्राओं का आत्मविश्वास डगमगा न जाए। और हर कठिन से कठिन परिस्थितियों के लिए छात्राएं तैयार रहें इसके लिए प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने तो खुद अपने हाथों को छात्राओं के सामने कर दिया। और बोला कि हमारे हाथों पर ही निसंकोच अपनी कला का प्रदर्शन करो। जब अपने बीच में छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं को पाया तो दोगुनी गति व ऊर्जा के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित किया। अंत में छात्राओं ने इतनी आधुनिक व अनोखी डिजाइनों को प्रदर्शित किया कि निर्णायक मंडल में विद्यालय के प्रबन्धक ब्रह्मचारी सिंह , अध्यापक अमित चौधरी, परविंदर लांबा प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी को टॉप तीन छात्राओं का चयन करना भी मुश्किल हो गया। अंत में जूनियर वर्ग में शिफा ने प्रथम स्थान व वैदांशी ने द्बितिय स्थान प्राप्त किया।सीनियर वर्ग में सना ने प्रथम स्थान व राव मुस्कान ने द्बितिय स्थान प्राप्त किया।इस दौरान कॉलेज प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने छात्राओं को मेहंदी व उसके रस्म की जानकारी दी उन्होंने बताया कि यह पर्व पति पत्नी के रिश्ते में मिठास लाता है।इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती है।अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती भावना चौधरी ने सभी विजेता प्रतिभागी छात्राओं का हौसला बढ़ाया और उनके उनकी सफलता के लिए ढेर सारी बधाई व शुभकामना दी।इस मौके पर श्रीमती पूजा गुप्ता ,कुमारी निकिता, कुमारी पूजा,रूपा, अंशिका , सुनेहा, नरगिस, कमलेश ,मानसी आदि उपस्थित रहे।