*प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में निपुण लक्ष्य का आकलन करते डायट प्रशिक्षु शुभांग शर्मा व रवि कुमार।*
*खेल खेल में पढ़ लिखकर निपुण हो गए परिषदीय विद्यालयों के नौनिहाल।*
*रामगांव(बहराइच)* आज परिषदीय विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की शिक्षा ग्रहण करने वाले परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का शैक्षिक मूल्यांकन करने हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर के प्रशिक्षुओ कि टोली तजवापुर शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की दक्षता का आंकलन करने हेतु चिन्हित विद्यालयों में आंकलन हेतु पहुच कर आकलन किया,जिसमे चिन्हित छात्र/छात्राएं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरते हुए देखे गए।निपुण लक्ष्य की परीक्षा में 75%अंक लाना आवश्यक होता है जिसके क्रम में अधिकतर छात्र/छात्राओं के द्वारा75%से 92%अंको के साथ निपुण लक्ष्य के आंकलन में आते हुए पाए गए है।
तजवापुर विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार वर्मा भी निपुण लक्ष्य को लेकर अक्सर ही औचक निरक्षण करते हुए लगातार ही शिक्षकों को प्रेरित करते रहते है,और समय समय पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ हौशला अफजाई भी किया करते है जिसके कारण जनपद बहराइच में तजवापुर के परिषदीय विद्यालय बहुत अधिक संख्या में निपुण लक्ष्य को प्राप्त कर जनपद में प्रथम स्थान पर कब्जा जमाए हुए है।
रामगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बौंडी फतेउल्लापुर में डायट प्रशिक्षु सुभाँग शर्मा व रवि कुमार के द्वारा विद्यालय में पहुचकर चिन्हित छात्र/छात्राओं के निपुण लक्ष्य का औचक आंकलन किया,जिसमे चिन्हित सूचीबद्ध छात्र/छात्राओं में 90% छात्र/छात्राएं निपुण पाए गए।तजवापुर के सन्दर्भदाता डॉ नँद कुमार शुक्ला के द्वारा बताया गया कि तजवापुर के सत्ताईस विद्यालय पूर्व से ही आंकलन में सफलता प्राप्त कर चुके है,अवशेष विद्यालय अति शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए बहुत तेजी से मेहनत कर रहे है बहुत जल्द हीवे सभी विद्यालय भी निर्धारित लक्ष्य 25 दिसम्बर से पहले ही प्राप्त कर लेंगे।बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में विजय कुमार उपाध्याय, राजेश कुमार पांडेय,भुवनेश्वर पाठक,प्रदुम्न कुमार पांडेय,सुरेश कुमार यादव,बृजेन्द्र मणि पांडेय,रोली सारस्वत,कंचन गुप्ता,ब्रह्मेंद्र कुमार शुक्ल,रेखा त्यागी,यास्मीन अंसारी,सतीश कुमार पांडेय,ज्ञानेंद्र पाल आजाद,चन्द्र शेखर नागवंशी,रश्मि खान,रश्मि प्रभाकर,सरिता यादव,आदि शिक्षकों को ब्लाक मुख्यालय पर सम्मानित किया जा चुका है।
इस अवसर पर डायट प्रशिक्षु शुभांग शर्मा,रवि कुमार,प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार यादव,वरिष्ठ सहायक शिक्षिका सरिता गुप्ता,राधेश्याम वर्मा,शाहीन परवीन,मेवा लाल आदि उपस्थित रहे।