*डीएम ने बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण कर ग्रामीणों को वितरित किये राहत सामग्री*
डॉ0कल्पराम त्रिपाठी ब्यूरोचीफ गोण्डा
गोण्डा।जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने तहसील सदर गोंडा के अंतर्गत विकासखंड रूपईडीह में बाढ़ से प्रभावित ग्राम कुरासी, लोनियन पुरवा, मझौवा का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मुलाकात की तथा राहत सामग्री भी वितरित किये। साथ ही वहां पर ग्रामीणों को होने वाली समस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बाढ़ से प्रभावित ग्रामों का सभी संबंधित अधिकारी बराबर निरीक्षण करते रहें ताकि किसी भी ग्रामवासी को कोई दिक्कत न होने पाये।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश चौधरी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय, बीडीओ रुपईडीह वर्षा सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।