*बेटे ने बाप को फावड़े से काट कर मार डाला*

*बेटे ने बाप को फावड़े से काट कर मार डाला*

रिपोर्टर ‌सुमन राय

 

संपत्ति विवाद का मामला
चित्र परिचय: ठगई की मृत्यु के बाद गांव में पसरा सन्नाटा और मौजूद पुलिस बल।
बाबागंज, बहराइच। रुपईडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव में इकलौते पुत्र ने सोमवार को अपने पिता का फावड़े से गला काटकर मार डाला। इसके बाद हत्यारा पुत्र मौके से फरार है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की छानबीन क्षेत्राधिकारी नानपारा ने की है।
घटना थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव की है। गांव निवासी ठगई वर्मा पुत्र सुखनंदन 80 वर्ष का अपने ही इकलौते पुत्र सूरज लाल उर्फ सरदार से पारिवारिक संपत्ति को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। सूरज लाल बार-बार अपने पिता पर बेशकीमती बाग बेचकर रुपए देने की मांग कर रहा था। लेकिन मृतक ठगई वर्मा इसके लिए तैयार नहीं था। पुत्र और पिता के बीच विवाद काफी दिन से चल रहा था। ग्रामीण बताते हैं कि मृतक का पुत्र सूरज लाल अपने पिता से रुपए लेने के बाद व्यापार में लगाने की बात कह रहा था। जबकि ठगई को यह बात नागवार लग रही थी। जिसके चलते सोमवार की दोपहर बाद करीब 1:30 बजे दोनों के बीच विवाद हुआ। विवाद मारपीट में बदल गया। इतने में ही सूरज लाल उर्फ सरदार घर के अंदर से फावड़ा निकाल कर लाया। फिर अपने 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता को धक्का देकर गिरा दिया और फावड़े से प्रहार कर उसका सिर काट डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को आरोपी के पुत्रों और ग्रामीणों ने भी देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी नानपारा के पी सिंह प्रभारी निरीक्षक रुपईडीहा श्रीधर पाठक अपराध निरीक्षक ब्रह्मा गोंड भी मौके पर पहुंचे मामले की छानबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी की तरफ से हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि पुलिस ने हत्यारोपी के पुत्र को बतौर गवाह अपने संरक्षण में ले लिया है।

Related posts

Leave a Comment