*विद्यालय के बाहर दबंगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी*

*विद्यालय के बाहर दबंगों द्वारा फैलाई जा रही गंदगी*

बावन/हरदोई. ताहिर खान

विकासखंड 52 की ग्राम पंचायत सकाहा में बना प्राथमिक विद्यालय जिसमें विद्यालय के आसपास लगा गंदगी का ढेर जहां एक तरफ सरकार का कहना है कि हर जगह साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए वही सकाहा प्राथमिक विद्यालय के आसपास कुछ दबंगों द्वारा घर का कचरा निकाल कर घूरा बना दिया गया है विद्यालय गेट के सामने आसपास दबंगों द्वारा प्रधान के मना करने के उपरांत भी डाल रहे कूड़ा जिससे आए दिन मासूम बच्चों को हो रही आने जाने में दिक्कत वही देखा जाए तो इस समय बरसात का मौसम है और नहीं रही बिल्कुल निकलने की रास्ता प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की मिलीभगत से दबंग कर रहे तानाशाही सूत्रों की माने तो प्रधान के द्वारा कई बार सफाई कराई गई जब भी सफाई कर्मचारी भेजते हैं तो दबंगों द्वारा तानाशाही दिखाते हुए सफाई कर्मचारियों को गाली गलौज करते हुए भगा दिया जाता है वही विद्यालय अध्यापक भी नहीं चाहते किसी प्रकार की कार्यवाही दंगों पर हैं अध्यापक मेहरबान ग्राम प्रधान का कहना है कि अध्यापक लोग लिखित प्रार्थना पत्र देकर शासन प्रशासन से शिकायत करें तो साफ सफाई करने में मदद मिल सके प्रधान सफाई कराते हैं उसके उपरांत अध्यापकों की मिलीभगत से फिर से दबंग डालने लगते हैं कूड़ा गेट के सामने अध्यापक और दबंग के चलते बच्चों का हो रहा भविष्य खराब गंदगी से तरह-तरह की बीमारियां मच्छर निकलते हैं जो कि बच्चों पर गलत तरह का असर होने की संभावना है देखते हैं अब अधिकारी कर्मचारी कुछ कार्यवाही करते या सिर्फ खानापूर्ति की जाती है।

Related posts

Leave a Comment