स्वर्णकार धर्मशाला में हुआ बालाजी का भव्य जागरण
– जिलाधिकारी बागपत डॉ राजकमल यादव और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत
– दिल्ली, राजस्थान व वृंदावन से आये कलाकारों ने एक बढ़कर एक भजन गाकर व सुंदर झांकी निकालकर जीता सभी का मन
बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।
बागपत शहर की स्वर्णकार धर्मशाला में बालाजी का भव्य जागरण आयोजित किया गया। बालाजी के जागरण में जनपद बागपत के जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव और सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर ने मुख्य अतिथि व वीरेन्द्र राणा उप चेयरमैन बागपत कॉपरेटिव शुगर मिल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर दिल्ली, राजस्थान व वृंदावन से आये कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर व सुंदर-सुंदर झांकी निकालकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। प्रसिद्ध समाजसेवी ललित माधव दास ने बताया कि हर वर्ष श्री बालाजी सेवा संगठन द्वारा बालाजी का यह भव्य जागरण नगर के कोर्ट रोड़ पर आयोजित किया जाता था, लेकिन लगातार चल रही बारीश के कारण इसकों स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित किया गया। प्रमुख समाजसेवी प्रकाश चौधरी और अमित चंदौरिया ने बताया कि श्री बालाजी सेवा संगठन कोर्ट रोड़ द्वारा आयोजित बालाजी का जागरण बहुत सुन्दर रहा। उन्होंने भव्य जागरण के लिए श्री बालाजी सेवा संगठन के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर अंशुल, सूरज सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।