ब्रेकिंग।

ब्रेकिंग। सीएमओ की छापेमार कार्यवाही के बाद महेवागंज में संजीवनी हास्पिटल में फिर से खुल गया। वहीं मेला मैदान की निघासन रोड स्थित मातृ छाया हास्पिटल भी सीएमओ द्वारा सीज किया गया था वह अधूरा, एक सटर को बंद सीज किया गया था। वहीं दूसरे सटर को क्यों नहीं सीज किया गया। क्या इतनी इन सबके मानक और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया। इससे सीएमओ साहब द्वारा सीज किये गए हास्पिटलों का खुलना स्वास्थ्य विभाग को सवालों के घेरे में खड़ा करता है।

Related posts

Leave a Comment