आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनुप्राशन दिवस मनाया गया

आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनुप्राशन दिवस मनाया गया

बहसूमा। बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान कराने के उद्देश्य से मंगलवार को बहसूमा क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर अनुप्राशन दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में 6 माह से ऊपर के बच्चों को समारोह आयोजित कर अनुपूरक आहार दिया गया। आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र के शिशुओं को उत्सवी माहौल में खीर खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।इस दौरान धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं साफ सफाई के संबंध में जानकारी दी गई ।वही अन्नप्राशन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को भी पोषण की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गर्भ के समय खानपान व सतर्कता के संबंध में विस्तार से बताया गया।यह कार्यक्रम बहसूमा क्षेत्र के सैफपुर फिरोजपुर ग्राम पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों पर उत्सवी माहौल में मनाया गया। अनुप्राशन दिवस में ग्राम पंचायत अधिकारी वैभव देशवाल ने बच्चों को अपने हाथों से भोग लगाया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और ग्राम पंचायत अधिकारी वैभव देशवाल काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment