जालसाजी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर वन विभाग की संपत्ति कब्जा करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल

जालसाजी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर वन विभाग की संपत्ति कब्जा करने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांक और, 7,10,2022 को थाना मनकापुर पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी ट्रस्ट बनाकर वन विभाग की सम्पत्ति कब्जा करने के वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र गिरी को गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्त ने अपने साथी अभियुक्तों के साथ मिलकर जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी ट्रस्ट बनाकर वन विभाग की सम्पत्ति कब्जा की थी। जिसके सम्बन्ध में वन आरक्षक टिकरी रेंज मो0 शरीफ ने थाना मनकापुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. शैलेन्द्र गिरी पुत्र शिवाकान्त गिरी पता पूरे देवनाथ थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-82/22, धारा 419,420,467,468,471 भादवि व 26 भारतीय वन अधि0 थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता
उ0नि0 अरविन्द कुमार मय टीम।

Related posts

Leave a Comment