लखीमपुर खीरी
विकास खण्ड नकहा की ग्राम पंचायत पचकोरवा का सचिवालय चढा भ्रष्टाचार की भेंट
नरोत्तम राज की रिपोर्ट
सरकार की लाख कोशिश के बावजूद भ्रष्टाचार रूकने का नाम नही ले रहा।सरकार की योजनाओ को चार चांद लगा रहे सचिव और प्रधान।
यह ममला नकहा ब्लाक की ग्राम पंचायत पचकोरवा का है।ग्रामीणो ने बताया कि आज से लगभग तेरह चौदह साल पहले पचकोरवा मे सचिवालय बना था।
आज कि स्थित मे सचिवालय पूरी तरह से ध्वास्त है।सचिवालय के सभी दरवाजे टूटे है।और बिल्डिंग मे दरार पडी है और बाउण्ड्रीवाल गिर गई है।बाउण्ड्रीवाल के अन्दर पराली और यन्त्र कुछ लोगो ने लगया है।
जिससे साफ जाहिर होता हैकि पंचायत भवन के निर्माण मे घटिया समग्री का प्रयोग किया गया था।
और मानक विहीन निर्माण किया गया है
क्या सरकारी बिल्डिंग तेराह चौदह साल मे टूट जाती है।
जिससे साफ जाहिर है पंचायत भवन के निर्माण के नाम केवल धन उगाई की गई है। प्रधान और सचिव और जेई और खण्ड विकास अधिकारी उस समय जमकर भ्रष्टाचार किया है ।
सरकारी पैसे का सचिवालय के नाम पर केवल दुरूपयोग किया गया हो
ऐसे भ्रष्ट अधिकारियो की जांच करके कार्यवाही क्यो नही करते उच्च अधिकारी
कार्यवाही करने से क्यो कतराते है उच्च अधिकारी
आगे देखना है खबर के बाद क्या असर पडता है।