*पुलिस नें चोर गैंग के सरगना समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार, चोरी की 8 बाइक बरामद*
रिपोर्ट सुशील कुमार द्विवेदी
इटियाथोक गोंडा, स्थानीय पुलिस नें क्षेत्र भ्रमण के दौरान 4 सातिर चोरो को गिरफ्तार कर अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह की मौजूदगी में प्रेस वार्ता के दौरान पकड़े गए चोर गैंग के सरगना समेत चार आरोपियों को चोरी में प्रयुक्त उपकरण, अवैध तमंचा व बरामद हुई आठ मोटरसाइकिलो के साथ पेशकर उनकी पहचान उजागर की गई। मीडिया को दिए गए साक्षात्कार में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज नें बताया कि इटियाथोक कोतवाली पुलिस नें शनिवार को संदिग्ध वस्तुओ/ व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना राजेंद्र कुमार गौतम पुत्र रामकुमार, रंजीत मोर्या पुत्र वासुदेव मोर्या, सत्य कुमार सोनकर पुत्र रामप्रीत सोनकर निवासीगण ग्राम पंचायत पूरेसुकाली थाना धानेपुर व अकबर पुत्र रमजान निवासी परसिया बहोरीपुर थाना इटियाथोक जनपद को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी व पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर एक अदत लोहे की राड, एक अदत अवैध तमंचा व चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह का सरगना राजेंद्र कुमार गौतम चोरी के ही अपराध में पंजाब प्रांत में जेल जा चुका। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों नें विभिन्न जनपदों से मोटरसाइकिलो को चुराना तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर बेचना व ना बिकने वाली पुरानी बाइको को कबाड़ी के यहां बेचने की बात कबूल की है।
बरामद 8 अदद मोटरसाइकिलो में से एक कोतवाली सुल्तानपुर, एक थाना अलीगंज लखनऊ, एक जीआरपी चारबाग लखनऊ, एक इटियाथोक, एक धानेपुर व एक मोतीगंज जनपद गोंडा से संबंधित है।अपर पुलिस अधीक्षक ने चोर गैंग के खुलासे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गिरफ्तारकर्ता टीम को पुरस्कृत किए जाने का ऐलान किया है।